

झबरेड़ा। आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी द्वारा कस्बे में रोड शो निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया गया तथा अपने लिए वोट की अपील की गई।
नगर निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झबरेड़ा नगर पंचायत से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी जैनब अंसारी द्वारा अपने समर्थकों के साथ कस्बे में रोड शो निकालते हुए कस्बे वासियों से वोट देने की अपील की गई रोड शो कैंप कार्यालय से शुरू कर कस्बे के समस्त वार्डो में होते हुए रोड शौ कैंप कार्यालय पर ही समापन किया गया तथा कस्बे वासियों से हाथ जोड़कर वोट मांग कर वोट की अपील की गई उन्होंने कहा कि इस बार कस्बे में कस्बे की जनता एक आजाद अध्यक्ष चुनेगी इसका झबरेड़ा की जनता पर उन्हें पूर्ण विश्वास है झबरेड़ा की नगर पंचायत से राजतंत्र खत्म कर लोकतंत्र की स्थापना करेंगे इस अवसर पर प्रत्याशी पति सरफराज अंसारी सुशील पाटिल सुलेमान मलिक जहांगीर एहसान इनाम अंसारी अंजेश कुमार विवेक कुमार रोहित आदि उपस्थित थे।