झबरेड़ा:- भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब , झबरेड़ा कस्बे के विकास के लिए झबरेड़ा की जनता का मिल रहा उनको पूर्ण समर्थन : चौधरी मानवेंद्र


झबरेड़ा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ कस्बे वासियों से वोट अपील के लिए भगवा व भाजपा का झंडा लेकर वोट की अपील की गई।
भाजपा से झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा कस्बे में भव्य रोड शो निकाला गया रोड शो चौधरी मानवेंद्र सिंह के आवास से शुरू होकर कस्बे के मोहल्ला गढ़ी बाहर पुराना बाजार से होकर मुख्य बाजार अमर जवान चौक मोहल्ला नई मंडी होते हुए शिव चौक से होकर मोहल्ला बनजारान मोहल्ला कहारान होते हुए कस्बे में स्थित अखाड़ा मंदिर में पहुंचे तथा हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का सार्वजनिक पाठ किया गया उसके बाद विशाल सभा को संबोधित करते हुए कस्बे वासियों से कस्बे के विकास के लिए वोट देने की अपील की गई उन्होंने कहां कि पूर्व में कस्बे के विकास में उनको थोड़ा समय मिला कस्बे के विकास के लिए उनके पास ढेरो योजनाएं हैं अगर झबरेड़ा की जनता कस्बे को विकास की डगर पर चलाना चाहती है तो वह उनको अपना आशीर्वाद वोट के रूप में जरूर देंगे उनको अपनी इस झबरेड़ा की जनता पर पूर्ण विश्वास है बोकलाहट में आकर विपक्षी पार्टी अनाप-सनाप भासण दे रही है जिससे झबरेड़ा की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इस अवसर पर चौधरी मानवेंद्र के पिता चौधरी कुलबीर सिंह सुदेश चौधरी राज सिंह चौधरी अंकित कुमार शुभम गुप्ता इंद्रेश मोती बॉबी कुमार महेंद्र सिंह राकेश कुमार सुबोध सैनी विक्रम सिंह अल्पेश कुमार प्रहलाद चौधरी आदि उपस्थित रहे।