

झबरेड़ा। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि नगर पंचायत झबरेड़ा में लगातार 70 सालों से लोकतंत्र नहीं एक ही परिवार का राजतंत्र चल रहा है इस बार कस्बे वासियों को राजतंत्र समाप्त कर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को विजय बनाकर यहां पर लोकतंत्र की स्थापना करनी चाहिए।

आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह कस्बा झबरेड़ा में आजाद समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा से नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष के प्रत्याशी एक ही परिवार के सदस्य हैं एक भाई कांग्रेस तथा दूसरा भाई भाजपा से है यहां से अगर इस बार भी कांग्रेस या बीजेपी का प्रत्याशी जीतता है तो ढोल हवेली में ही बजाना है लोगों को यह बात अच्छी तरह समझनी होगी यहां पर देश आजाद होने से अब तक कोठी में ही अध्यक्ष बन रहा है जो विकास कस्बे में होने चाहिए थे कस्बा उससे कोसों दूर है आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष पद से प्रत्याशी जैनब अंसारी ने कहा कि कस्बा आज भी मूलभूत समस्याओं से बहुत दूर है भाजपा बटोगे तो कटोगे का नारा लगाकर कस्बे में माहौल खराब करने का काम कर रही है वहीं कांग्रेस द्वारा भी लंबे समय से देश में राज किया गया है लेकिन उन्होंने भी देश को कुछ नहीं दिया है दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं आजाद समाज पार्टी धर्म जाति से ऊपर उठकर नगर पंचायत झबरेड़ा का विकास का संकल्प ले रही है उन्होंने कहा कि इस बार नगर पंचायत झबरेड़ा में पिछले कई वर्षों का इतिहास बदलने वाला है नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष पद कोठी से बाहर निकाल कर आम जनता के बीच आने वाला है इस अवसर पर एहतशाम प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी सुशील पाटिल प्रदेश महासचिव भीम आर्मी सत्येंद्र अशोक उत्तराखंड प्रभारी भीम आर्मी सरफराज अंसारी सुकरामपाल अमरीश कपिल राजन कुमार वंश धारीवाल अमित जहांगीर इनाम अंसारी अंजेश कुमार विवेक कुमार रोहित आदि मौजूद थे वही नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष पद से भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा अपने समर्थको के साथ कस्बे में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे गए दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरण चौधरी तथा पूर्व नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष डॉक्टर गौरव चौधरी द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे है।