झबरेड़ा::- एक युवक की ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत , युवक की नहीं हो पाई पहचान , पुलिस ने शव को पहुंचाया सिविल अस्पताल
झबरेड़ा। एक युवक की ट्रेन दुर्घटना से मौत हो गई मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने पंचनामा के लिए शव रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है तथा मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर चौकी क्षेत्र के गांव खाताखेड़ी के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को रेलवे ट्रैक के बीच से हटाकर एक किनारे रखते हुए आसपास के लोगों से जानकारी करते हुए युवक की पहचान की कोशिश की गई परंतु युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई मृतक युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पंचनामा के लिए शव को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया है तथा जहां पर मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।