झबरेड़ा::- झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर गड्ढे बने दुर्घटनाओं का अड्डा , बाइक पर सवार पति-पत्नी हुए गंभीर घायल
झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर कस्बे से कुछ ही आगे ग्राम कुशालीपुर के पास एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ग्राम भनेड़ा निवासी असलम अली अपनी पत्नी जुनेदा के साथ झबरेड़ा होते हुए बाइक से मंगलौर रिश्तेदारी में जा रहे थे कस्बे से कुछ ही आगे ग्राम कुशालीपुर के पास तेज गति से आ रही कार की चपेट में आने से बाइक सड़क पर बने हुए बड़े गड्ढे में गिर गए बाइक सवार दोनों घायल हो गए घायलों को राहगीरों द्वारा कस्बे में इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा उनके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी गई परिजनों के आने के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया कस्बे व क्षेत्र वासी अनिल कुमार राजपाल सिंह शहजाद तथा ऋषभ शर्मा आदि का कहना है कि झबरेड़ा मंगलौर मार्ग वर्षों से टूटा पड़ा हुआ है यह मार्ग राजनीति की भेंट चढ गया है कई वर्ष से इस मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है सड़क पर गड्ढे नहीं गड्ढों में ही सड़क बन गई है यहां पर आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है क्षेत्रवासी वर्षों से विधायक सांसद तथा क्षेत्र में आने वाले छोटे बड़े नेताओं से उक्त सड़क मार्ग को ठीक कराने की मांग करते रहते हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है जिससे क्षेत्रीय जनता परेशान है।