![](https://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2022/03/8e3f3bb0-695d-4d98-9521-48db25283ab0.jpg)
![](http://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2023/12/Gaurav-CH.jpg)
झबरेड़ा। कस्बा के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 1 लाख लोगों द्वारा विद्युत कटौती झेलनी पड़ रही है लगभग 10 से 12 घंटे विद्युत कटौती प्रतिदिन होने से लोग परेशान हैं विद्युत कटौती का सबसे अधिक बुरा असर इस समय किसानों पर पड़ रहा है।
कस्बा झबरेड़ा,झबरेडी कला, ग्राम भक्तोंवाली, कुशालीपुर, डेलना ,खजूरी, सावतवाली, लोदीवाला, कोटवाल आलमपुर ,सढोली, शेरपुर खेलमऊ,भरतपुर ,लाठरदेवा हुण, बूढ़पुर आदि दर्जनों गांव के लगभग 1 लाख लोगों से भी ऊपर विद्युत कटौती की मार झेल रहे हैं झबरेड़ा नगर पंचायत सभासद इंद्रेश मोती मुकेश कुमार डॉ अशोक डॉ जोध सिंह यशवीर सिंह महावीर सैनी चौधरी बीरम सिंह कपिल सैनी आदि का कहना है कि विद्युत आपूर्ति ऊर्जा निगम की मनमानी द्वारा दी जा रही है दिन हो या रात लगातार घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है रात्रि में विद्युत आपूर्ति बंद होने से लोग मकानों की तपती छत पर चले जाने को मजबूर हो जाते हैं मकान की छतों पर भी मच्छरों की भरमार होने से तथा उमस भरी गर्मी में नींद ना आने से बच्चों को रोते देखा जा सकता है कितने ही लोग हाथ के पंखों का सहारा ले रहे हैं इस समय विद्युत कटौती का प्रभाव सबसे अधिक किसानों पर पड़ रहा है किसानों को खेतों में खड़ी गन्ने की फसल में पानी लगाने के साथ-साथ धान की रोपाई भी की जा रही है जिससे अधिकतर विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता पड़ गई है कस्बे में लगे लघु उद्योग जिनमें खराद मशीन में वेल्डिंग मशीन आदि की दुकानों पर दुकानदार में ग्राहक विद्युत आपूर्ति की बाट देखते रहते हैं सिविल विद्युत आपूर्ति में सुधार न होने पर किसानों के कस्बे वासियों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है कस्बे में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह का कहना है कि विद्युत सप्लाई रुड़की से होती है जैसे-जैसे सप्लाई रुड़की से होती है वैसे वैसे ही कस्बे व क्षेत्र में विद्युत सप्लाई दी जा रही है।