Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- अपने घर जा रहे युवक के साथ अज्ञात हमलावरो ने गाली गलौच करते हुए मारपीट कर किया घायल , पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर , पुलिस कार्रवाई में जुटी

झबरेड़ा। झबरेड़ा से अपने घर जा रहे एक युवक को बुधवार देर शाम ग्राम कोटवाल आलमपुर से कुछ आगे आधा दर्जन युवकों ने जबरदस्ती रोक कर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी सागर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार देर शाम झबरेड़ा से अपने घर ग्राम शेरपुर खेलमऊ बाइक से जा रहा था ग्राम कोटवाल आलमपुर से कुछ आगे रास्ते में खड़े आधा दर्जन अज्ञात युवको द्वारा उसे जबरदस्ती रोक लिया तथा गाली गलौज करते हुए उस पर हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया शोर मचाने पर गांव के लोग शोर सुनकर घटनास्थल की ओर आए लोगों को अपनी ओर आता देख हमलावर वहां से भाग गए लखनौता पुलिस चौकी प्रभारी नीरज कुमार रावत का कहना है कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खगाले जा रहे हैं शीघ्र ही हमलावरो का पता लगाकर कार्यवाही की जाएगी।