झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ा में एक नई अच्छी शुरुआत करते हुए कस्बे में निवास करने वाले कुंभकारों के हाथों बने कुल्हड़ में चाय पीने की शुरुआत की गई है।
नगर पंचायत द्वारा कस्बे वासियों को भी मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने बताया कि कस्बे में निवास करने वाले कुछ कुंभकार आज भी अपने हाथों से मिट्टी के कुल्हड़ दीपक हांडी व अन्य सामान बनाने का काम कर रहे हैं लेकिन उनकी आय दिन प्रतिदिन घटती जा रही है यहां के कुंभकारों की आय कुछ हद तक बढ़ सके इसके लिए नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा कस्बे के कुंभकारों द्वारा निर्मित कुल्हड़ मंगाए गए हैं नगर पंचायत अध्यक्ष कर्मचारी सभासद तथा यहां आने वाले अन्य लोगों को भी अब कुल्हड़ में ही चाय पिलाई जाएगी कस्बे वासियों को भी नगर पंचायत द्वारा घरों में कप व गिलास से चाय पीने के स्थान पर मिट्टी से बने कुल्हड़ से चाय पीने के लिए प्रेरित किया जाएगा।