Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- किसान के खेत से तीन लोगों द्वारा मिट्टी उठाने पर गाली गलौच के मामले में किसान ने दी पुलिस को तहरीर , कार्यवाही की मांग
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी किसान के खेत से तीन लोगों द्वारा मिट्टी उठाने से मना करने पर किसान के साथ गाली गलौच व मारपीट कर डाली पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव झबरेडी निवासी बचन सिंह ने थाने में तेरी देकर बताया कि गांव के ही तीन लोग उसके खेत से मिट्टी उठा रहे थे जब उसके लड़के को अपने खेत से मिट्टी उठाने का पता लगा तो वह खेत में गया और मिट्टी उठाने से मना किया मिट्टी उठाने से मना करने से उक्त तीनों लोगों द्वारा उसके साथ गाली गलौच व मारपीट कर दी गई पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि तहरीर मिल गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।