झबरेड़ा::- इकबालपुर शुगर मिल में देर रात्रि मशीन की चपेट में आने से मिल कर्मचारियों की उपचार के दौरान हुई मौत
झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में देर रात्रि मशीन की चपेट में आने से एक मील कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में ही कर्मचारी की मौत हो गई।
इकबालपुर शुगर मिल में शौकत अली पुत्र नजीर अहमद 20 वर्ष निवासी रामबउ जम्मू कश्मीर चीनी निकलने के स्थान पर कार्य करता था रात्रि के समय जब वह काम कर रहा था उसी समय वह मशीन की चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल कर्मचारियों को एम्स ऋषिकेश अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उक्त की मौत हो गई थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है उक्त मृतक कर्मचारी का पोस्टमार्टम भी ऋषिकेश में ही कराया गया उक्त कर्मचारी के मौत के मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी मजदूर की मौत कैसे किन परिस्थिति में हुई इसकी पुलिस द्वारा जांच की जाएगी शुगर मिल प्रबंधन की लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।