झबरेड़ा::- 2 गाय व 1 बछिया गोकशी के लिए ले जाते हुए पुलिस ने 3 दबोचे , मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी से दो गाय व एक बछिया बरामद की है पुलिस ने छोटा हाथी चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम गोकलपुर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी समय देवबंद उत्तर प्रदेश की ओर से एक छोटा हाथी जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी आता दिखाई दिया शक होने पर छोटे हाथी को रोक लिया गया तथा चेकिंग के दौरान छोटे हाथी में दो गाय तथा एक बछिया उक्त तीनों के पैर व मुंह रस्सी से बंधे हुए थे उक्त तीनों को बंधन मुक्त कराते हुए छोटे हाथी में सवार हाथी चालक सहित अन्य दो लोगों को थाने लाया गया पूछताछ करने पर छोटा हाथी चालक इस्लाम ग्राम बढेढी राजपूतान थाना बहादराबाद , शमशाद कस्बा देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश तथा शहजाद निवासी ग्राम सराय थाना ज्वालापुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।