Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल , उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर
झबरेड़ा। इकबालपुर झबरेड़ा मार्ग पर रविवार देर शाम सड़क पार कर रही नीलगाय की टक्कर बाइक सवार को लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है।
कस्बा झबरेड़ा निवासी सुरेश वर्मा रविवार देर शाम इकबालपुर से बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था जैसे ही उक्त ग्राम माजरा के पास आया तो उसी समय सड़क पार कर रही नीलगाय की टक्कर होने से बाइक सवार बाइक सहित सड़क पर जा गिरा तथा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को वहां आने जाने वाले लोगों द्वारा झबरेड़ा डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया तथा घायल के परिजनों को सूचना दी गई सूचना मिलते ही घायल के परिजन डॉक्टर के यहां पहुँच गए परिजनों के आने पर डॉक्टर द्वारा घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया घायल की हालत गंभीर बताई गई है।