झबरेड़ा::- ऑक्सीजन ट्रक चालक की ढाबे पर खाना खाने से पहले लघु शंका करते समय हुई मौत

झबरेड़ा। क्षेत्र में स्थित ढाबे पर एक ट्रक चालक की उस समय मौत हो गई जब वह ढाबे पर खाना खाने से पहले लघु शंका कर रहा था पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन संख्या UP12T5140 (ट्रक गाड़ी आक्सीजन) चालक हरनाम सिंह उर्फ बाबूराम पुत्र काला गिदड़ निवासी मझीयारना थाना वैजनाथ कांगड़ा हिमाचल प्रदेश डिलक्स ढाबा सढौली स्थित डीलक्स ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका था ढाबा मालिक किरणपाल का कहना है कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा खाना खाने को कहा गया तो ढाबा संचालक अमित द्वारा बताया गया कि अभी कड़ी चावल बन रहे है थोड़ा टाईम लगेगा जिसके बाद वह व्यक्ति मेरे ढाबे के बायी तरफ बाहर बाथरूम करने गया तो वह अचानक से निचे गिर गया निचे गिरने के बाद उसके नाक से हल्का खून भी निकला था जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई चैतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और 108 को फोन करके उक्त व्यक्ति को उपचार हेतू उप जिला चिकित्सालय रूड़की भेजा गया तथा उपरोक्त संम्बन्ध में हरनाम सिंह उर्फ बाबूराम की पत्नी मीरा कुमारी को भी सूचना दी गई जबकि वाहन ढाबे पर ही खड़ा है मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।