झबरेड़ा::- भाजपा सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर बढ़ती महंगाई में आग में घी डालने का काम किया है : वीरेंद्र जाती
झबरेड़ा। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर बढ़ती महंगाई में आग में घी डालने का काम किया है जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त थी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गरीब व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल व पेट्रोल के दाम काफी कम होने के बाद भी तेल के दामों में कमी ना करना केंद्र सरकार द्वारा महंगाई को बढ़ावा देना है।
झबरेड़ा कांग्रेस विधायक विजेंद्र जाति ने गैस के दामों में वृद्धि का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर के दाम में प्रति गैस सिलेंडर 50 रुपए तथा कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 350 रुपए बढ़ाए गए हैं गैस के दाम बढ़ने से आम जनता पर सीधे बोझ पड़ता है उन्होंने कहा गैस सिलेंडर के दाम पूर्व में ही काफी अधिक थे गैस के दाम अधिक होने के कारण पहले से ही गांव के लोग परेशान होकर आधे से भी अधिक परिवार लकड़ी में उपयोग में चूल्हा जलाकर खाना बना रहे हैं कुछ लोगों को एक बात मुफ्त में गैस सिलेंडर देने से कुछ होने वाला नहीं है मुफ्त गैस सिलेंडर देने के बाद भी मुफ्त लेने वाले लोगों के गैस सिलेंडर खाली ही रखे हैं विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में काफी कमी आई है इसके बावजूद भी देश में तेल के दाम नई घटाएं गए हैं सरकार तेल कंपनियों से मिलीभगत कर जानबूझकर तेल के दाम नई घटा गई है उन्होंने गैस सिलेंडर पर बढ़े दाम वापस लेने की मांग सरकार से की है।