Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- झबरेड़ा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर , व्यापारियों व अधिकारियों के बीच हुई नोकझोंक , अतिक्रमण के सामान को नगर पंचायत ने किया जप्त , कुछ व्यापारियों के काटे गए चालान

Listen to this article

झबरेड़ा। दोपहर बाद बारिश बन्द होते ही एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला के नेतृत्व में नगर पंचायत टीम द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया गया अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों व अधिकारियों में नोकझोंक भी हुई सड़क पर रखें बेंच तख्त मेज आदि सामान जप्त कर लिया गया जप्त किया गया सामान नगर पंचायत की ट्रैक्टर ट्राली में भरा गया अतिक्रमण हटाने आई टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया जबकि बारिश होने की वजह से किसी भी दुकानदार द्वारा अपना सामान आज सड़क पर बाहर नहीं निकाला गया था अतिक्रमण हटाने की मार सब्जी वालों पर पड़ी।

मंगलवार को एसडीएम विजय नाथ शुक्ला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष व भारी पुलिस बल तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक व कर्मचारियों की टीम के साथ दुकानदारों के विरोध के चलते कस्बे के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया गया अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम के साथ दुकानदारों की काफी नोकझोंक भी हुई मुख्य बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा अपने अपने सामने सड़क पर सब्जी वालों की फ़ड़ लगाई हुई है दुकानदार इन सब्जी वालों से किराए के रूप में प्रतिमाह मोटी रकम वसूलते हैं कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण का इतना बुरा हाल है कि दुकानदार बाजार की मुख्य सड़क पर कई फुट आगे अपना सामान निकाल कर रखते हैं उस सामान के आगे दुकानों पर सामान लेने आने वाले ग्राहकों की दोनों ओर मोटरसाइकिल खड़ी हो जाती है जिससे बाजार में पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है कस्बे में अतिक्रमण बढ़ने से परेशान होकर कस्बे के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग उप जिलाधिकारी रुड़की तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी झबरेड़ा से की थी लेकिन एसडीएम तथा नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई थी इससे दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ा कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर कस्बे के कुछ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पोर्टल पर इस समस्या को डाला गया मुख्यमंत्री के पोर्टल पर समस्या जाते ही 2 मई मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई दुकानदारों के आगे 36 डालने पर एएसडीएम द्वारा दुकानदारों को दुकानों के आगे डाले गए टीन शेड हटाने को कहां गया व हटाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि बाजार में दुकानों के सामने बनी दोनों नालियों से पूरी तरह से अतिक्रमण हटाया जाए कस्बे के ही कुछ लोगों द्वारा एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई गई कि बारिश होने से दुकानदारों द्वारा आज सामान बाहर नहीं निकाला गया है किसी अन्य दिवस आकर बाजार से अतिक्रमण हटाया जाए उन्होंने कहा कि आगे अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी दो दर्जन दुकानदारों के 500 से 5000 तक के चालान भी काटे गए इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी मौके पर पहुंचे और नगर पंचायत द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण का विरोध करते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा जो अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिसमें फल ठेली या फिर सब्जी वाले हैं इससे तो साफ स्पष्ट होता है कि पहले तो अतिक्रमण कराया जा रहा है और फिर उनसे तहबाजारी वसूलने के बाद उनके ऊपर अतिक्रमण का चाबुक भी चलाया जा रहा है उनसे तहबाजारी क्यों ली जाती है व्यापारियों को उजाड़ने के बजाय 2 दिन का समय दिया जाए और उनके लिए ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि वह अतिक्रमण न कर अपनी सीमा में रहकर ही अपने व्यापार को चलाएं अतिक्रमण हटाने वाली टीम में ए एस डी एम विजय नाथ शुक्ला नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक थानाध्यक्ष दीप कुमार एसआई रविंद्र कुमार एसआई नवीन चौहान के साथ-साथ भारी पुलिस बल तथा नगर पंचायत की पूरी टीम मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button