झबरेड़ा::- एंबीशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह हुआ आयोजित

झबरेड़ा। क़स्बा स्थित एंबीशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्रों के लिए विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन तथा अध्यापकों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
झबरेड़ा क़स्बा स्थित एंबीशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंध निदेशक विश्वास पवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा ग्रहण कर कुछ वर्षों में कड़ी मेहनत करते हुए जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है जीवन की सफलता के लिए जीवन के प्रत्येक चरण में दृढता और कड़ी मेहनत करनी आवश्यक है कड़ी मेहनत करने से छात्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है छात्र छात्राओं को किताबिक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान होना भी आवश्यक है वर्तमान में छात्र छात्राएं खेलों पर ध्यान देकर भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं प्रेरक संदेश में निदेशक सोनम रॉस पंवार ने छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जीवन के हर चरण में दृढता और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया इस मौके पर स्कूल में मिस्टर एंबीशन हर्ष मिस एंबीशन महिमा मिस्टर इवनिंग तरंग मिस इवनिंग प्रेरणा तथा बेस्ट स्पोर्ट पर्सन मोहित चुने गए इस अवसर पर स्कूल निदेशक सोनम पवार प्रधानाचार्य पूजा सत्संगी अक्षय सैनी अनुज कुमार तथा सुमित स्वामी आदि उपस्थित रहे।