झबरेड़ा::- ऊर्जा निगम की छापेमारी में 5 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा , मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। ऊर्जा विभाग व विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चोरी पकड़ने के लिए की गई छापेमारी में 5 लोगों को अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
झबरेड़ा स्थित विद्युत उप संस्थान में कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि नई मंडी झबरेड़ा निवासी गुलाब सिंह के यहां विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापा मारा गया उक्त के मकान के पास से जा रही विद्युत लाइन और विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया वही ग्राम कोटवाल आलमपुर में भी नी टू सिंह के यहां छापा मारा गया यह भी विद्युत लाइन तार पर विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया दूसरी ओर उप संस्थान मखदुमपुर से अवर अभियंता फैज मोहम्मद द्वारा विद्युत चोरी पकड़ने के लिए लाठर देवा हुन में छापा मारकर सचिन को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ग्राम लाठर देवा हुन निवासी सोनू तथा बुध सिंह मुर्गी फार्म के पास से गुजर रही विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए।