

झबरेड़ा। सड़क पार कर रहे नील गाय के बच्चे को ट्रक द्वारा टक्कर लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया ग्राम वासियों द्वारा नीलगाय का उपचार कर वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है।
ग्राम सढोली के पास एक नील गाय का बच्चा सड़क पार कर रहा था सड़क पार कर रहे नील गाय के बच्चे को तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया ग्राम वासियो द्वारा नीलगाय के घायल बच्चे को दवाई लगाकर पट्टी आदि कर उपचार किया गया तथा वन विभाग को सूचना दी गई कुछ देर बाद वन विभाग की टीम घायल नील गाय के बच्चे को अपने साथ ले गई।