झबरेड़ा::- उत्तराखंड किसान मोर्चा ने बारिश से खराब हुई किसानों की फसलों के मुआवजे की सरकार से की मांग

झबरेड़ा। उत्तराखंड किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि किसान नेताओं के झंडे और डंडे उठाना बंद करें किसानों को जाति धर्म छोड़कर एक झंडे के नीचे आना होगा बिना संगठित हुए किसानों को सरकार से कुछ मिलने वाला नहीं है।
उत्तराखंड किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि किसान नेताओं के झंडे और डंडे उठाना बंद करें किसानों को जाति धर्म छोड़कर एक झंडे के नीचे आना होगा जब तक किसान संगठित नहीं होंगे तब तक किसानों को किसी भी सरकार से कुछ मिलने वाला नहीं है उत्तराखंड किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष झबरेड़ा स्थित कृषि मंडी समिति में किसान पंचायत को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा जनपद हरिद्वार के सभी किसान आपदा आने से परेशान है जिले के प्रत्येक किसान को सरकार की ओर से कम से कम 10000 प्रति बीघा मुआवजा दिया जाना चाहिए किसानों के खेतों में खड़ी पशु चारे की फसल बिल्कुल समाप्त हो गई है गन्ना फसल भी लगभग 40% समाप्त हो गई है गन्ने की फसल में लगभग 13000 प्रति बीघा लागत आ चुकी है उन्होंने कहा कि लागत को देखते हुए उत्तराखंड सरकार को किसानों की हर संभव मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा जनपद हरिद्वार में नेता बेशुमार हो गए हैं लेकिन अगर आप किसी भी व्यक्ति पर कोई संकट आ जाए तो कोई भी नेता आपके साथ खड़ा दिखाई नहीं देगा किसानों को अपना संगठन अपने आप इतना मजबूत करना होगा ताकि कोई भी अधिकारी आपकी बात सुनने तथा उस पर अमल करने को तैयार रहें ऐसा तभी होगा जब किसान संगठित होगा इस अवसर पर सतवीर सिंह धर्मेंद्र राजकुमार सुरेंद्र धर्मवीर ओंकार अकील अहमद अक्षय कुमार मुनव्वर हसन कुलबीर सेहवान मतलूब महबूब तो फिर जनक सिंह मकर सिंह नरेश यशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।