Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- महिला ने पति, सास , ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कराया मुकदमा दर्ज , पुलिस कर रही मामले की जांच
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला ने अपने पति तथा सास ससुर पर घर पर कमरा बंद कर उसके साथ मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
ग्राम मानकपुर आदमपुर निवासी पारुल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके साथ उसका पति सास ससुर मारपीट करते हैं उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है की तहरीर के आधार पर पति गौरव ससुर सुरेंद्र सास सविता के के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।