Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- सड़क दुर्घटना में मां बेटी हुई घायल


झबरेड़ा। झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग कस्बे से कुछ ही दूर पेट्रोल पंप के पास कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां बेटी घायल हो गई।
नन्हेड़ा निवासी पिंकी अपनी बेटी राधा के साथ स्कूटी से गुरुकुल नारसन जा रही थी पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही कार की साइड लगने से स्कूटी सहित दोनों मां बेटी सड़क पर गिर गई तथा घायल हो गई राह चलते लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज हेतु कस्बे में डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई घायलों के परिजनों के आने के बाद पिंकी के सिर में अधिक चोट लगने से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया कार चालक मौका लगते ही कार लेकर घटनास्थल से फरार हो गया।