झबरेड़ा::- ट्रेन की चपेट में आये रेलवे कर्मचारी की मौत

झबरेडा। थाना क्षेत्र के इकबालपुर के पास ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
झबरेडा थाना क्षेत्र के इकबालपुर के पास संदिग्ध हालत में मंगलवार रात ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी किशन कुमार निवासी मंडोली दिल्ली की मौत हो गई मृतक वर्तमान में रुड़की रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली मैन पर कार्यरत था आसपास के लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया मृतक किशन कुमार के स्वजन और साथी रेलवे कर्मचारी भी सिविल अस्पताल पहुचे जिन्होंने आरोप लगाया है कि किशन कुमार का उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे आरोप है कि ये लोग अक्सर किशन कमार के साथ मारपीट भी की जाती थी जिस कारण रेलवे कर्मचारी परेशान चल रहा था इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया मामले में अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।