Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में झबरेड़ा पुलिस द्वारा चलाया गया व्यापक सत्यापन अभियान

झबरेड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/किरायेदार/मजदूर/फड़ ठेली वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सत्यापन संबंधी विशेष अभियान के अन्तर्गत झबरेड़ा पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया सत्यापन के दौरान 10 सत्यापन किए गए तथा संदिग्ध मिले 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा थाना पर लाया गया जहां पर पूछताछ कर उनका सत्यापन किया गया तथा चालान की कार्यवाही की गई तथा 1000 का रुपए जुर्माना वसूला गया।