झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला द्वारा गांव के ही 2 लोगों के खिलाफ गाली गलौच,मारपीट,जान से मारने की धमकी तथा समाज में अपमान करने का थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम कुशालीपुर निवासी बाला देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि जब वह घर से बाहर किसी काम से जा रही थी उसी समय गांव के प्रवेश व मुकेश द्वारा उसका रास्ता रोक लिया तथा गांव वालों के सामने ही उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की गई तथा कुछ समय पहले उक्त लोगों द्वारा उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाई गई थी विरोध करने पर तथा लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख बाद में देख लेना तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग खड़े हुए थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त दोनों के खिलाफ गाली गलौच मारपीट जान से मारने की धमकी देना तथा समाज में अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।