झबरेड़ा::- झबरेड़ा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल के साथ दबोचा , कार भी की सीज

झबरेड़ा। पुलिस ने एक संदिग्ध को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस बुधवार रात्रि झबरेड़ा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे जटोल मार्ग पर गश्त कर रही थी जटोल मार्ग पर गस्त करते हुए जब पुलिसकर्मी शीतलपुर जाने वाले तिराहे पर पहुंचे तो पुलिस को एक संदिग्ध कार घूमते हुए नजर आई पुलिस ने कार को रोकते हुए कार व कार में सवार संदिग्ध की तलाशी ली गई तलाशी लेने पर उक्त के पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई संदिग्ध को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की गई पूछताछ में उक्त द्वारा अपना नाम अनुराग उर्फ विशु निवासी झंडा चौक नई मंडी कस्बा झबरेड़ा बताया संदिग्ध के खिलाफ आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल रघुवीर,राजदीप, होमगार्ड शिवकुमार मौजूद थे।