झबरेड़ा::- उधार दिए पैसे मांगने पर व्यक्ति के साथ मारपीट कर किया घायल , पुलिस ने तहरीर मिलने पर किया मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने दिए गए उधार पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा आइंदा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पाडली गेंदा निवासी गालिब ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ महीने पूर्व उसके भाई तालिब से गांव के ही इंतजार ने 148000 उधार लिए थे तथा कुछ महीने बाद लौटा देने को कहा था उधार के पैसे मांगने पर गांव के ही इंतजार ताहिर इंतसार तथा मुस्तफाई सभी हाथों में लाठी व तलवार लेकर गालिब के घर में घुस गए तथा गाली गलौच करते हुए लाठी-डंडों तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया तालिब को उस समय तक मारा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया शोर-शराबा सुन मोहल्ले वासी इकट्ठा हो गए लोगों के इकट्ठा होने पर बाद में देख लेने की धमकी देते हुए चले गए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।