
झबरेड़ा। ऑपरेशन कामधेनु के अंतर्गत पुलिस विभाग पशुपालन विभाग तथा नगर पंचायत द्वारा पशु पालक वह जनप्रतिनिधि जागरूकता बैठक आयोजित की गई।
सोमवार को कस्बा झबरेड़ा स्थित नगर पंचायत परिसर में ऑपरेशन कामधेनु के अंतर्गत पुलिस विभाग पशुपालन विभाग तथा नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा पशुपालक व जनप्रतिनिधियों की एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने की बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने सभी पशुओं में कर्ण टैगिंग के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने पशुओं में चलने वाली बीमारियों व उनके बचाव के लिए भी जानकारी दी निराश्रित पशुओं के पुर्नवास के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने ऑपरेशन कामधेनु के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गोवंश को सड़क पर न छोड़ा जाए अगर कोई गोवंश को सड़क पर छोड़ता है तो पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई गोवंश पर किसी तरह का अत्याचार न किया जाए अगर किसी के आसपास इस तरह का अत्याचार गोवंश पर किया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश पाठक ने बैठक में उपस्थित लोगों को क्षेत्र में पशु रखरखाव व पंजीकरण संबंधी जानकारी दी इस दौरान नगर वासियों वह पशुपालकों से ऑपरेशन कामधेनु में सहयोग की अपील की कई इस अवसर पर ओमपाल सिंह जुल्फान अली इंद्रेश मोती डॉक्टर सत्येंद्र मित्तल शुभम गोयल अनुज सैनी रोशन वाल्मीकि जितेंद्र कुमार मोहित खंतवाल मुकेश नूर मलिक रणवीर प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।