झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में कूड़ा डालने को लेकर हुए झगड़े में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्राम डेलना में एक मकान के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से झगड़ा कर रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया पुलिस ने झगड़ा कर रहे जबर सिंह, मेहर सिंह ,रणवीर, रजनीश, अर्जुन, देव कुमार, लाजपत, कुमारपाल, अंकुश तथा सौरभ को थाने लाकर हवालात में डाल दिया बाद में उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।