झबरेड़ा::- दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सेना कैप के लिए झबरेड़ा इंटर कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय प्री थल सेना कैंप द्वितीय से उत्तराखंड के 91 एनसीसी कैडेट्स हुए रवाना

झबरेड़ा। चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में चल रहे 10 दिवसीय प्री थल सेना कैंप द्वितीय में उत्तराखंड राज्य के चयनित 91 एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सेना कैप हेतु रवाना किया गया।
चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा में चल रहे एनसीसी 10 दिवसीय प्री थल सेना कैंप द्वितीय में उत्तराखंड राज्य से चयनित 91 एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सेना कैंप के लिए सोमवार को रवाना कर दिया गया कमांडेड करनल रामाकृष्णन रमेश ने बताया कि चुने गए सभी 91 कैडेट्स को थल सेना कैंप में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जनजिंग डिस्टेंस फील्ड सिग्नल हेल्थ एंड हाइजीन आबसटेकल कोर्स मैप रीडिंग टेंट पिचिंग तथा फायरिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करना है दिल्ली जाने वाले एनसीसी कैंडीडेट्स के साथ वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार लेफ्टिनेंट डॉक्टर अपर्णा शर्मा सूबेदार यतेंद्र सिंह सूबेदार संता बहादुर थापा हवलदार गजेंद्र सिंह तथा रणवीर सिंह को भेजा गया है इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा भी सभी कैडेट्स को थल सेना कैंप में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं हेतु सुझाव के साथ-साथ सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट विशाल शर्मा, चीफ ऑफिसर राजेश कुमार आर्य, सेकंड ऑफिसर (डॉ) पारस चौधरी, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, थर्ड ऑफिसर आलोक भूषण, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, सीटीओ सुशील कुमार, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार प्रकाश, धीरेश, देवेंद्र, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, रामकुमार, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे।