झबरेड़ा। कस्बा में 4 फरवरी व गांव भगतोवाली में 6 फरवरी को निकलने वाली संत शिरोमणि रविदास शोभायात्रा को लेकर रविदास मंदिर पर पुलिस द्वारा रविदास कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर शोभायात्रा शांति पूर्वक निकालने को कहा गया थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बैठक में कहा कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाए शोभायात्रा में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर शामिल ना हो शराब पीकर कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर एसआई मनोज रावत मदन खालसा प्रमोद महाजन राकेश कुमार मोहन सिंह विक्रम सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Articles

झबरेड़ा:- भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब , झबरेड़ा कस्बे के विकास के लिए झबरेड़ा की जनता का मिल रहा उनको पूर्ण समर्थन : चौधरी मानवेंद्र
January 21, 2025
झबरेड़ा:: अपने घर देवबंद से लापता पारुल की कोई भी सूचना मिलने पर खबर में दर्ज नंबरों पर पुलिस को करें सूचित
January 18, 2024