झबरेड़ा::- डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए नगर पंचायत तथा गांव में युद्ध स्तर पर कराया जा रहा कीटनाशक दवाईयो का छिड़काव
झबरेड़ा। डेंगू मच्छर के प्रकोप से लोगों को बचाए रखने के लिए नगर पंचायत,गांव व थाना परिसर में दवाई का छिड़काव जोरों शोरों पर चल रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह के आदेशानुसार कस्बा झबरेड़ा स्थित प्रत्येक वार्ड में मशीन द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है कीटनाशक दवाई के छिड़काव के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर,मैलाथिन पाउडर,चूना छिड़काव व फॉगिंग कीटनाशकों का छिड़काव भी किया जा रहा है और कस्बे में सफाई कर्मियों द्वारा नल और नालियों की लगातार सफाई कराई जा रही है ताकि रुके हुए पानी में डेंगू का लारवा न फैल सके और कस्बा वासियों को डेंगू मच्छर व अन्य बीमारियों से बचाया जा सके उन्होंने कहा कि वर्तमान की स्थिति यह बनी हुई है कि बुखार का प्रकोप बड़े जोरों पर चल रहा है मच्छर के काटने से जो बीमारी फैल रही है वह इंसान की मौत तक ले रही है कस्बे में दो मौते बुखार के चलते हो चुकी हैं जिसके लिए नगर पंचायत पूरी सावधानी बरत रही है वही गांव साबत वाली प्रधान द्वारा साबतवाली गांव में आसपास के गांव तथा थाना परिसर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया।