
झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज नई मंडी तथा मोहल्ला बाग कॉलोनी में आधुनिक मशीन द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पूरे कस्बे में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने के साथ-साथ नगर पंचायत सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा है नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि कस्बा झबरेड़ा साफ सफाई के साथ कीटनाशक दवाई छिड़काव के मामले में भी अपना एक विशेष स्थान रखता है उन्होंने बताया कि नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा कीटनाशक दवाई के छिड़काव के लिए आधुनिक मशीन का प्रयोग किया जाता है कीटनाशक छिड़काव होने पर हानिकारक कीट पतंगे तथा मच्छरों से निजात पाने का प्रयास समय-समय पर किया जाता है कस्बे में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पर्यावरण मित्रों द्वारा दिन में दो बार पूरे कस्बे में सफाई की जाती है वहीं सफाई के साथ-साथ कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी साथ साथ चल रही है ताकि कस्बे वासियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो कस्बे के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।