झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में इस समय प्रतिदिन लगभग 43000 कुंतल गन्ने की पेराई की जा रही है किसानों ने इसे बढ़ाकर 50000 कुंतल गन्ना पैराई करने की मांग की है।
इकबालपुर शुगर मिल गन्ना प्रबंधक सुनील धींगरा ने बताया कि इस समय प्रतिदिन 43000 कुंतल गन्ने की पेराई शुगर मिल द्वारा की जा रही है किसानों की सुविधाओं का शुगर मिल प्रबंधन द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है किसानों को अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो सीधे उनसे मिल सकते हैं उनकी समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा दूसरी ओर क्षेत्रीय किसान राजपाल सिंह भोला सिंह यशवीर सिंह मुनव्वर हसन जयवीर आदि का कहना है कि इस समय किसानों द्वारा खेतों से गन्ना कटाई कर उनमें गेहूं बुवाई का काम किया जा रहा है उन्होंने मिल प्रबंधन से शुगर मिल में गन्ना पेराई की क्षमता बढ़ाकर 50000 कुंतल करने की मांग की है किसानों का कहना है कि प्रतिदिन गन्ना पेराई क्षमता बढ़ने से किसानों को गन्ना पर्ची भी अधिक प्राप्त हो सकेंगे जिससे किसानों के खेतों में खड़ा गन्ना समय पर काटकर किसान शुगर मिल में डाल सकेंगे और अपने खेतों में गेहूं की बुवाई समय पर कर सकेंगे गन्ना प्रबंधक का कहना है कि गन्ना पेराई क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।