

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि एक व्यक्ति जो उनका रिश्तेदार है उसने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कोर्ट मैरिज कर ली है किसी तरह उक्त व्यक्ति से उसका पीछा छुड़ाने की मांग की गई है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने थाना पुलिस को बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने जो तीन बच्चों का पिता है उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर 2 माह पूर्व उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी अपनी पुत्री व उक्त व्यक्ति की कोर्ट मैरिज का पता लगते ही उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई उसने जब इस संबंध में अपनी पुत्री से बात की तो उसने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसलाकर 2 माह पूर्व रुड़की ले गया था तथा नौकरी दिलाने की बात कहते हुए कुछ कागजों पर उसके दस्तखत करवा कर धोखे से उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली है फिलहाल लड़की उस व्यक्ति के साथ जाने से भी मना कर रही है क्योंकि युवक पहले से शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी हैं युवती की मां ने थाना पुलिस से उक्त व्यक्ति से अपनी पुत्री का पीछा छुड़ाने की मांग की है कार्यवाहक थानाध्यक्ष मनोज रावत का कहना है कि उक्त मामले की जांच की जा रही है।