
रुड़की। 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नेहरू नगर में स्थित कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विकास त्यागी के आवास पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर योगेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया किया गया।
15 अगस्त के पावन पर्व पर कार्यक्रम में पहुंचे सभी ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर योगेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश 75 वी आजादी के अमृत महोत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मना रहा है इस आजादी के लिए हमारे देश के वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर हमें यह आजादी प्राप्त हुई आज प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्र और देशभक्ति की भावना होनी चाहिए यही हमारी उन वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी विकास त्यागी ने कहा आजादी के आंदोलन में हमारे अनेकों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है अब हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है हम अपने राष्ट्र देश की अखंडता बनाए रखने के लिए सदैव देश हित में त्याग की भावना रखें और युवा वर्ग से नशे को त्यागने की अपील की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार सैनी श्रीगोपाल नारसन मुल्की राज सैनी सूबेदार गोपाल त्यागी सूबेदार सुशील त्यागी विक्रांत पुंडीर नरेश चौहान कैलाश सुंदर याल मनोज शर्मा सौरभ त्यागी हार्दिक त्यागी नरेंद्र सिंह समय सिंह सैनी एडवोकेट नरोत्तम त्यागी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।