झबरेड़ा::- सत्यापन को लेकर थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने गन्ना कोल्हू संचालको के साथ की बैठक , दिए गए उचित दिशा निर्देश
झबरेड़ा। थाने में पुलिस द्वारा कस्बा व क्षेत्र में चल रहे गन्ना कोल्हू संचालकों की बैठक कर थाना अध्यक्ष द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने गन्ना कोल्हू संचालक को कहा कि सभी गन्ना कोल्हू संचालक अपने-अपने यहां काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन जल्द से जल्द अवश्य कर ले कोई भी गन्ना कोल्हू संचालक रात्रि के समय नगद पैसे कोल्हू में ना रखें तथा गन्ना कोल्हू में प्रदूषण से संबंधित कोई भी कचरा आदि न जलाया जाए तथा उन्होंने गन्ना कोल्हू संचालकों को चेताते हुए कहा कि अगर किसी तरह का कोई असामाजिक तत्व दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दी जाए बैठक में उपस्थित सभी गन्ना कोल्हू संचालकों को थाना अध्यक्ष द्वारा अपना फोन नंबर दिया गया ताकि सभी गन्ना कोल्हू संचालक उनसे जुड़े रहे और समय पर सूचना का आदान-प्रदान होता रहे इस अवसर पर मुकेश सुरेंद्र खजान फैयाज बालू अहमद मोहम्मद हजरत नौशाद सुख सोनू मांगता हुसैन जुल्फिकार सुलेमान आदि उपस्थित रहे।