
झबरेडा। थाना झबरेडा के अंदर पुराने खड़े वाहनों की नीलामी की गई आरटीओ द्वारा जांच की गई कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत पर वाहनों की नीलामी हुई।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षो से थाने में खड़े लावारिस 60 वाहनों की नीलामी की गई जिसमे 26मोटरसाइकिल व 4 कारे भी शामिल है उन्होंने बताया कि नीलामी होने से पहले सभी ठेकेदारों से 10 हजार/ठेकेदार सिक्योरिटी के रूम में जमा किए सभी वाहनों की कीमत आरटीओ हरिद्वार ने करीब 2 लाख 12 हजार जांची थी जिसे थाना प्रांगण के अंदर ठेकेदारों ने एक दूसरे निचा दिखाने के लिये ने 7 लाखबल 84 हजार में नीलामी उठाइए राज्य सरकार को राजस्व के रूप में 5 लाख 72 हजार का अधिक लाभ हुआ है सभी वाहनों की नीलामी मुबाशिर ठेकेदार निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर के नाम छोड़ी गई है एक ठेकेदार का यह भी कहना है की अत्यधिक कीमत से नीलामी छुटाई है इसमें काफी नुकसान होने की संभावना है इस मौके पर अभियोजन अधिकारी जयपाल सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बी पी सागर मंगलौर क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ,थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल सब इंस्पेक्टर पुनिया सब इंस्पेक्टर हक्कम सिंह तोमर मौजूद रहे।