झबरेड़ा::- बकाया गन्ना भुगतान व बारिश से खराब हुई गन्ना फसल का जल्द सर्वे करा मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने मिल प्रबंधन से की वार्ता

झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में भाकियू अम्बावता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने मिल अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता की और जो करना भुगतान वह आपदा में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की गई।
झबरेड़ा के इकबालपुर स्थित धनश्री एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शुगर मिल में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लंबरदार के नेतृत्व में किसानों की एक मीटिंग किसानों की समस्याओं और बारिश से आई आपदा में खराब हुई गन्ने की फसल के मुआवजे व सर्वे को लेकर वार्ता की गई सुभाष लंबरदार ने मिल मुख्य महाप्रबंधक से गन्ना पेराई सत्र 2018-19 व 2022-23 के जल्द भुगतान करने की मांग की गई वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में हुई बारिश से किसानों के खेतों में पानी भरने से गन्ने की फसल खराब हो गई है खराब फसल का जल्द से जल्द सर्वे करा कर उनको मुआवजा दिया जाए उन्होंने कहा कि अगर सर्वे जल्द होगा तो किसान गन्ने की फसल की जगह धान की फसल लगा सकता है उन्होंने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना इंडेंट गेट व सेंटर बराबर दिया जाए ताकि किसानों को समय पर पर्ची मिल सके और किसान अपना गन्ना समय से मिल को सप्लाई कर सके क्योंकि पिछले पेराई सत्र में गेट किसानों को गन्ना पर्ची समय पर नहीं मिल पाने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी और उनका गन्ना खेतों में ही सूखता रहा जबकि सेंटर का गन्ना निरंतर मिल में पहुंचता रहा इस बार मिल द्वारा इस तरह का दौहरा व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा वही मिल प्रबंधन से वार्ता करने पहुंचे किसानों ने गन्ना समिति चेयरमैन के वार्ता में न आने पर नाराजगी जताई इकबालपुर शुगर मिल मुख्य महाप्रबंधक समीर सुहाग ने कहा कि सन 2022-23 का गन्ना भुगतान अगस्त माह में पूरा कर दिया जाएगा तथा सन 2018-19 का गन्ना भुगतान जिला अधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है और जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है परंतु मिल द्वारा किसानों के भुगतान के लिए लगातार प्रयास जारी है उन्होंने कहा कि किसानों को पिछले सत्र में गन्ना एक्सीडेंट को लेकर जो समस्या रही उसको दूर किया जाएगा 12 घंटे रात्रि सेंटर गन्ना तुलाई होगी और 12 घंटे दिन में गेट गन्ना तुलाई होगी तथा किसानों का लगातार समय-समय पर गन्ना भुगतान भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि किसानों के लिए नई प्रजाति का गन्ना भी इस बार मिल द्वारा गाया गया है जो किसानों को दिया जाएगा जिसमें 0118,15023 व 14201 गन्ना प्रजाति हैं इस अवसर पर ओमपाल सिंह तोमर शिव कुमार सिसोदिया प्रभजीत सिंह बी एन चौधरी शुभम चौधरी विशु चौधरी रितिक दिलीप अश्वनी जय हिंद यशवीर सिंह हरीश संजय अरविंद भारत तथा भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।