
झबरेड़ा। कस्बे में स्थित रविदास मंदिर से मंगलौर मार्ग शीला खाला तक पानी निकासी के लिए नाला निर्माण का खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया इस नाले निर्माण का शिलान्यास 5 जून को पूर्व मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद व नगर अध्यक्ष झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा किया गया था।
झबरेड़ा के मोहल्ला बंजारन तथा हरिजन में बरसात के मौसम में जलभराव होने के कारण लोगों के घरों में पानी भर जाता था यह जलभराव उचित जल निकासी ना होने के कारण होती थी यह समस्या कस्बे वासियों के सामने कई वर्षों से लगातार चली आ रही थी कस्बे के मोहल्ला बंजारन तथा हरिजनान वासियों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर शासन-प्रशासन तक यह नाला निर्माण की मांग लगातार रखते चले आ रहे थे जिससे बरसात के समय घरों में भरने वाले पानी से निजात मिल सके वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से उन्होंने शासन स्तर से नाला निर्माण के लिए 3 करोड रुपए की धनराशि मंजूर करा कर नाला निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया इस नाले का शिलान्यास 5 जून को स्वामी यतिस्वरानंद पूर्व मंत्री तथा नगर अध्यक्ष द्वारा किया गया था चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है नाला निर्माण से मोहल्ला बंजारन तथा मोहल्ला हरिजन व अन्य मोहल्लो के लोगों की जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी उन्होंने कहा कि 3 महीने में उक्त नाला निर्माण का कार्य संपन्न कराने के प्रयास रहेंगे।