झबरेड़ा::- क्षेत्र में लावारिस काला बैग मिलने से मची अफरा-तफरी,पुलिस के मौके पर पहुंचने से लोगों व पुलिस ने ली राहत की सांस


झबरेड़ा। इकबालपुर क्षेत्र में लावारिस काला बैग मिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई पुलिस द्वारा देखने पर बैग में किसी महिला के कपड़े व मेकअप आदि का सामान बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
इकबालपुर मंगलोर मार्ग पर इकबालपुर से कुछ आगे नवरचना पब्लिक स्कूल के पास सड़क पर एक काले रंग का बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ था काले रंग का लावारिस बैग देखकर वहां आने-जाने लोगों की भीड़ लग गई और लोग बैग में अलग-अलग सामान होने का अंदाजा लगाने लगे जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि सड़क पर लावारिस बैग पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही वहां खड़े लोगों के सामने काले बैक को खोलकर देखा तो उसमें कुछ लेडीज कपड़े तथा मेकअप आदि का सामान बरामद हुआ जब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली उन्होंने बताया कि शायद किसी राहगीर का बैग सड़क पर गिर गया होगा मौके पर मौजूद लोग भी मौके से चले गए।