झबरेड़ा::- दुकान में चोरी कर रहे चोरो को दुकानदारों ने पकड़ पुलिस को सौंपा,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया न्यायालय में पेश

झबरेड़ा। दुकानदारों द्वारा दो युवक को उस समय दबोच लिया गया जब वह एक दुकान से लोहे का सामान चोरी कर भागने वाले थे दुकानदारों द्वारा चोरों से पूछताछ करने के बाद थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया।
कस्बे के शिव चौक के पास चौधरी श्याम सिंह की इंजन ट्रैक्टर पार्ट्स तथा हार्डवेयर की दुकान है श्याम सिंह का कहना है कि उसने अपने दुकान का कुछ सामान पास की दुकान में रखा हुआ है दुकानदार कुछ देर के लिए लघुशंका के लिए गया था उसी समय दो युवक दुकान में घुस गए और दुकान से लोहे के कुछ पार्ट्स प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जा रहे थे उन्हें तभी दुकानदार द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया तथा पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया गया दुकानदार द्वारा थाने में पकड़े गए चोरों के खिलाफ चोरी करने की तहरीर दी है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि पकड़े गए चोर शोएब तथा चारु अहमद मोहल्ला तेली यान कस्बा झबरेड़ा निवासी है उक्त दोनों के खिलाफ तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए न्यायालय में पेश किए गए हैं।