झबरेड़ा::- शमशान के नजदीक नाले में अवैध मांस के बोरे गेरने पर फैली दुर्गंध,ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने गड्ढा खुदवा कर जमीन में दबाए मांस के बोरे
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव स्थित श्मशान घाट के पास बने नाले में प्लास्टिक के बोरे में भरे अवैध मांस से दुर्गंध आने से ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंच मांस के बोरों को वहां से हटवा कर जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर झोझा से कुछ दूरी पर एक नाले के किनारे श्मशान घाट स्थित है मंगलवार सुबह जब कुछ ग्रामीण श्मशान घाट के पास से होकर जा रहे थे तो उन्हें तेज दुर्गंध आने से उन्होंने दुर्गंध कहां से आ रही है पता लगाने के लिए श्मशान घाट की जमीन देखी तो वहां कई मांस के बोरे पड़े हुए थे ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार शाम तक श्मशान घाट के पास तथा नाले में मांस के बोरे नहीं देखे गए थे किसी के द्वारा रात्रि में उन्हें यहां पर डाला गया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि श्मशान घाट के पास नाले में तथा नाले के किनारे मांस के अवशिष्ट को बोरो में डाला गया था उस दिन पूर्व बकरीद पर लोगों को कई बार समझाया गया मांस व उसके अवशिष्ट को खुले में ना डालकर जमीन में गड्ढा खोदकर दबाया जाए इसके बावजूद भी किसी के द्वारा श्मशान घाट के पास नाले में वह नाले के किनारे मांस के अवशिष्ट को बोरो में भरकर यहां डाला गया है जिस से दुर्गंध फैल रही थी उन्हें वहां से हटवा कर जमीन में गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है।