
झबरेड़ा। कृषि मंडी समिति क्षेत्र के गांव में कृषि कार्य करते हुए एक किसान का हाथ कट जाने पर मंडी समिति अध्यक्ष व सचिव द्वारा पीड़ित को चेक द्वारा वित्तीय सहायता दी गई।
उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रूद्रपुर के द्वारा चलाई जा रही सहायता योजना के अंतर्गत बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलोर क्षेत्र के गांव घोसीपुरा तहसील रुड़की निवासी श्यामू का कृषि कार्य करते समय हाथ कट जाने पर 30,000 रुपए की वित्तीय सहायता राशि कृषि मंडी समिति मंगलौर अध्यक्ष डॉ मधु सिंह तथा सचिव कुलदीप नौटियाल द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में श्यामू का हाथ कृषि कार्य करते हुए कट गया था, जिसके द्वारा उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर में व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना के लिए आवेदन किया था। पीड़ित श्यामू द्वारा मंडी समिति अध्यक्ष व सचिव द्वारा व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता चेक मिलने पर आभार व्यक्त किया।