झबरेड़ा::- इकबालपुर शुगर मिल गेट पर 2 वर्षों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों ने 24 घंटे के लिए धरना प्रदर्शन किया शुरू
झबरेड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर कई वर्ष पुराना सैकड़ों करोड रुपए का गन्ना भुगतान किसानों का बकाया चल रहा है भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है यही कारण है कि किसानों का गन्ना भुगतान शुगर मिल द्वारा नहीं किया जा रहा है क्योंकि उद्योगपतियों को भाजपा सरकार का आशीर्वाद प्राप्त है और कांग्रेस किसानों के दुख सुख में हर समय साथ खड़ी है।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुगर मिल इकबालपुर में किसानों को उनके गन्ने बकाया भुगतान न मिलने पर विरोध स्वरूप 24 घंटे का धरना प्रदर्शन कर किसानों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सन दो हजार सत्रह अट्ठारह तथा सन दो हजार अट्ठारह उन्नीस का 100 करोड रुपए से भी ऊपर किसानों का इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान चल रहा है मिल प्रबंधन हर बात झूठ पर झूठ बोल कर किसानों व नेताओं को गुमराह कर रहा है इससे पूर्व भी उन्होंने मिल में गन्ना भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया था तब भी मिल प्रबंधन द्वारा उनसे झूठा वादा गन्ना भुगतान देने को लेकर किया था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन किसानों का शोषण कर रहा है किसानों का करोड़ों रुपए गन्ना भुगतान न होने पर भी किसान शुगर मिल को अपना गन्ना आपूर्ति लगातार कर रहे हैं क्षेत्र के किसानों की हिम्मत की दाद देनी होगी राज्य की भाजपा सरकार जो किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा ढिंढोरा पिटती है किसान तथा प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार जानबूझकर किसानों का पैसा दिलवाने के लिए मिल मालिक पर दबाव नहीं बना पा रही है कांग्रेस द्वारा किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी कांग्रेसी प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान न देने से क्षेत्रीय किसानों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है भाजपा हमेशा उद्योगपतियों के साथ रही है भाजपा सरकार को चंद उद्योगपति चला रहे हैं भाजपा की कथनी और करनी में धरती आसमान का अंतर है भाजपा जो वादे करती है वह कभी पूरे नहीं करती है भाजपा की हमेशा फूट डालो और शासन करो की नीति चल रही है पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है उनका गन्ना भुगतान शीघ्र कर देना चाहिए क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ हरियाणा के किसानों का भी करोड़ों का गन्ना भुगतान इकबालपुर शुगर मिल दबाए बैठी है कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास त्यागी द्वारा किया गया उन्होंने कांग्रेस द्वारा इकबालपुर मिल गया धरना प्रदर्शन मंगलवार सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर बुधवार 10:00 बजे तक लगातार दिया जाएगा धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन अंबावता से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे और धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती विधायक ममता राकेश विधायक फुरकान अहमद विधायक अनुपमा रावत विधायक रवि बहादुर पूर्व विधायक रामयश राजवीर सिंह विकास त्यागी आशीष सैनी सुलेमान मलिक सेठ पाल परमार एजाज अहमद अवनीश कुमार रूप सिंह वीरेंद्र ठाकुर प्रमोद अहमद राजपाल सैनी कालूराम पृथ्वी सिंह इसरार अहमद रामपाल सिंह अरविंद कुमार भानु प्रताप सलमान राशिद शमशाद अहमद अनिल कुमार हेमा पुरोहित रेनू गोयल प्रीति देवी अमीना भारती मनदीप कौर अनिल कुमार आदि उपस्थित है।
इकबालपुर मिल गेट पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर चल रहे धरने पर वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यशवीर चौधरी पूर्व विधायक झबरेड़ा ,गौरव चौधरी पूर्व राज्यमंत्री ,मोहम्मद अयाज पूर्व राज्य मंत्री 30-40 कार्यकर्ता/ किसान मौजूद है अन्य सभी विधायक एवं पदाधिकारी द्वारा धरना स्थल से अपने गंतव्य को प्रस्थान किया।