झबरेड़ा। मानसून की दस्तक होने से कस्बे व क्षेत्र में सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही बारिश बूंदाबांदी तक सीमित रहने पर किसानों ने इसे काफी कम नाकाफी बताया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून की दस्तक हो गई है मानसून की दस्तक होते ही सुबह 4 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई जो बूंदाबांदी के रूप में दोपहर 1 बजे तक होती रही बारिश होने से जहां तापमान में गिरावट आई वही किसानों के खेतों में खड़ी फसलो को भी इस बारिश से काफी लाभ हुआ किसान किसान कपिल सैनी नितिन सैनी प्रदीप हेमंत राजपाल जयपाल प्रमोद जयवीर सिंह सुलेमान आदि का कहना है कि बरसात शुरू हो गई है बरसात मौसम की यह पहली बारिश है लेकिन बूंदाबांदी तक ही सीमित होकर रह गई है कम बारिश होने से खेतों में खड़ी फसलों को भी कुछ राहत मिली है वहीं फसलों में गर्मी के कारण आ रहे रोगों में भी राहत मिलेगी लेकिन धान की फसल में नलकूप से पानी लगाना अभी जारी है अच्छी बारिश होने के बाद ही किसानों को कुछ राहत मिल सकती है खेत में बारिश होने से क्षेत्रवासी खुश है लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी चल रही थी हल्की बारिश होने से भी गर्मी से कुछ राहत मिली है।