
झबरेड़ा। विधानसभा क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने समाज को नई दिशा देते हुए दहेज न लेने और न देने का संकल्प लेते हुए बिना दहेज के शादी की है।
झबरेड़ा विधानसभा के गांव सैदपुरा में 25 जून को एक शादी कार्यक्रम किया गया शादी कार्यक्रम में दोनों पक्षों धर्मेश निवासी सैदपुरा व लोकेंद्र निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर के बीच शादी के समय व शादी के बाद दहेज न लेने व दहेज न देने का लिखित समझौता हुआ उसके बाद ही रीति रिवाज के साथ वर वधु ने सात फेरे लिए दोनों पक्षों ने समाज में दहेज प्रथा को समाप्त करने की नई दिशा दी उन्होंने कहा कि समाज में दहेज प्रथा कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है इसको समाप्त करने के लिए युवाओं को स्वयं चल कर आगे आना होगा जिससे समाज समाज को एक नई दिशा मिलेगी और समाज भेज प्रथा से मुक्त होगा इस मौके पर समाज के लोगों ने इस अच्छे कार्य करने पर दोनों पक्षों की सराहना की इस दौरान विपिन कुमार अक्षित कुमार बबलू चंद्रपाल राज कुमार विजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।