झबरेड़ा। कस्बे के मोहल्ला बंजारन में समाजसेवी जमशेद अहमद द्वारा कस्बे में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से पास हुए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रथम श्रेणी से पास हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि आज के युग में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है आज प्रतिस्पर्धा के युग में इस समय छात्र-छात्राएं 99% तक अंक प्राप्त कर रहे हैं वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से कहा कि आज बेटियां प्रत्येक स्तर पर क्षेत्र में आगे निकल रही है पुलिस में सेना से लेकर आईएएस पीसीएस अधिकारी तक की कुर्सी पर बेटियां है क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रही है एक बेटी शिक्षित होकर 3 परिवारों को शिक्षित करती है बेटी के अच्छे पद पर जाने से ससुराल व मां-बाप का नाम रोशन करती है इसलिए बेटियों को पढ़ाने में कंजूसी ना करें उन्होंने कहा कि कस्बे में क्षेत्र का कोई भी होनहार छात्र व छात्रा पैसे की कमी से घर नहीं बैठना चाहिए उसको पढ़ाने में जो खर्च होता है विश्वम देने को तैयार है इस अवसर पर गौतम कुमार खुशी अनु देवी आर्यन फरीद शादाब अंजुम कौशल आयशा हराना सादिया साहिब सोनू चौधरी राजवीर सिंह यशवीर सिंह ज्यादा ठेकेदार डॉक्टर परवेज अख्तर शमशाद यामीन वह गुलफाम आदि उपस्थित रहे।