झबरेड़ा। पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में सास ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है वही मृतका का देवर फरार चल रहा है जिसकी धरपकड़ जारी है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र की इकबालपुर चौकी के गांव खाताखेड़ी में 9 जून की देर शाम अनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी शादी 2 वर्ष पूर्व खाताखेड़ी निवासी विक्की के साथ हुई थी अनीता के पिता ईशम सिंह निवासी अकबरपुर ढाढेकी ने थाने में लड़की के पति विक्की ससुर रमेश सास सुदेश देवर आशु के खिलाफ तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा कराया था पुलिस ने मृतका के पति विक्की को 11 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था सोमवार को मृतका की सास सुदेश ससुर रमेश को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है जबकि मृतका का देवरा आशू फरार चल रहा है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में मृतका के सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं देवर आशु की धरपकड़ जारी है।