झबरेड़ा। चौकी इकबालपुर के गांव में स्थित रविदास मंदिर में स्थापित गुरु रविदास की मूर्ति अराजक तत्वों द्वारा खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया पुलिस द्वारा दूसरी मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया।
ग्राम धर्मपुर में संत शिरोमणि रविदास मंदिर स्थित है शुक्रवार रात्रि किसी समय हैं मंदिर में स्थापित संत रविदास मूर्ति को किन्हीं अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति को खंडित कर दिया गया सुबह होते ही मूर्ति खंडित होने का पता ग्राम वासियों को लगा तो उसी समय मंदिर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस तथा सामाजिक संगठनों को मामले की सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच की वहीं दूसरी और भीम आर्मी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे पुलिस ने खंडित मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन मौजूद लोगों को दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष प्रमोद महाजन ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति को खंडित किया गया है उन्होंने कहा कि खंडित मूर्ति को हटाकर सॉरी तो मंदिर में नई मूर्ति स्थापित की जाएगी और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।