
झबरेड़ा। ग्राम मानकपुर तिराहा शुक्रवार रात्रि पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया दबोचे गए बदमाश ने 13 जून को ग्राम डेलना के समीप हुई लूट को पुलिस पूछताछ में कबूल किया पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस तथा एक आधार कार्ड बरामद हुआ दोनों बदमाश बाबा गैंग के सदस्य हैं।
पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर पंकज गैरोला ने 13 जून को हुई लूट का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर विपिन कामबोज ट्रक लेकर बिहारीगढ़ से झबरेड़ा आ रहा था उसी समय इकबालपुर झबरेड़ा मार्ग पर गांव डेलना के पास तीन बाइक पर सवार 7 बदमाशों ने उसे तमंचे के बल पर रोक लिया तथा लूट करने के इरादे से ट्रक से नीचे खींच लिया लूट का विरोध करने पर मारपीट की गई किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट कर भागने पर उसके ऊपर तमंचे से तीन फायर किए गए थे जिसमें वह बाल-बाल बच गया था उसके बाद उक्त बदमाशों ने ही कुछ आगे ग्राम लोदीवाला निवासी विद्युत विभाग कर्मचारी मीटर रीडर अरुण कुमार अपना काम कर घर लौट रहा था उसे रोककर उससे जबरदस्ती मोबाइल लूट लिया पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कांबिंग की गई लेकिन बदमाश मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए शुक्रवार रात्रि पुलिस मानकपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी उसी समय दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर दूसरी ओर भागने लगे पुलिस ने दोनों को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया तथा थाने ले आए पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर उक्त दोनों के पास से दो तमंचे 315 बोर तथा चार जिंदा कारतूस तथा एक आधार कार्ड बरामद हुआ पूछताछ के दौरान उक्त बदमाशों ने बताया कि वह बाबा गैंग के सदस्य हैं बाबा गैंग के नाम से उनका एक ग्रुप है जिसका लीडर शुभम राजा है तथा अन्य साथियों में पुनीत ,तरुण, प्रवीण ,हर्षित व शंकर है पकड़े गए दोनों बदमाश आशु निवासी लालवाला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश तथा अंकित उर्फ मोती निवासी आईयापुर थाना खानपुर बताया है पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि दिसंबर 2021 में अपने साथियों रोहित उर्फ बिल्ला रजत विशाल सौरभ के साथ मिलकर ग्राम भुरनी थाना लक्सर निवासी बादल से एक मोबाइल लूट के साथ-साथ उसके साथ मारपीट करते हुए उसे तमंचे से गोली भी मारी गई थी अंकित पर थाना लक्सर में कई मुकदमे दर्ज हैं उक्त दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किए गए हैं पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के नाम बताते हुए शुभम उर्फ राजा निवासी पाहूपुर नगली थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश पुनीत उर्फ़ कार्तिक निवासी ग्राम डेलना थाना झबरेड़ा प्रवीण निवासी सढोली जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश तरुण उर्फ सागर निवासी मुंडलाना थाना मंगलौर तथा शंकर निवासी अमोली थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर बताए हैं पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल जहांगीर अली एसआई नरेंद्र रावत एसआई हाकम सिंह एसआई मनोज रावत विपिन कुमार एसआई संजय पूनिया कॉन्स्टेबल जितेंद्र रणबीर नूर हसन मुकेश नौटियाल व देवेंद्र शामिल थे।